आईबीएस समस्या क्यों उत्पन्न होता है और इसके मुख्य लक्षण कौन-से है ?
डॉ वात्स्यायन संजीवनी आयुर्वेदशाला के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर रविंद्र वात्स्यायन ने अपने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो में यह बताया कि आज के दौर के स्वास्थ्य सेवा प्रदाता के पास सबसे ज़्यादा पेट से जुडी बिमारियों के मामले सामने आ रहे है | उन्ही में से एक बीमारी ऐसी है जिसका सब से ज्यादा प्रचलित हो रहा है वो है इरिटेबल बॉउल सिंड्रोम, जिससे IBS के नाम से भी जाना जाता है | जिसमे प्रयोग किये जाने वाला बॉउल शब्द इस्तेमाल इंटेस्टाइन के लिए किया गया है, इरिटेबल शब्द का इस्तेमाल ऐसी स्थिति से जोड़ा गया है जहाँ व्यक्ति असुविधा स्थिति से गुजर रहा होता है या फिर ऐसी स्थिति जो शरीर के अंदर चल रहे प्रक्रिया से व्यक्ति में चिड़चिड़ापन आ जाता है , और सिंड्रोम शब्द का इस्तेमाल सारे लक्षणों का समूह में किया गया है, जो IBS से पीड़ित मरीज़ में दिखाई देते है |
आईबीएस एक समस्या होती है, जिससे पीड़ित व्यक्ति को हर समय पेट से जुडी समस्याओं की शिकायत रहती है, जैसे की पेट में ब्लोटिंग होना, हल्का-हल्का दर्द होना, पेट में हो रहे असुविशा से परेशान रहना, डायरिया या कोनसीपिटेशन की समस्या होना आदि | इन समस्यायों से कुछ समस्याएं ऐसी भी होती है जिससे मरीज़ लगातार गुज़रता है | आईबीएस समस्या कुछ ही डीओ में ठीक भी हो सकती है और गंभीर भी, पर यह होना उनके स्थिति पर निर्भर करता है | इसलिए इसका इलाज करवाना बेहद ज़रूरी होता है, ताकि इससे पीड़ित व्यक्ति आईबीएस की समय से जल्द से जल्द मुक्ति पा सके |
कई लोग आईबीएस के इलाज के लिए एलोपैथिक दवाओं का सहारा ले लेते है, जो बीमारी को कम करने की बजाये इससे और बढ़ावा देने का कार्य करता है और साथ ही इससे शरीर पर दुष्प्रभाव ओढ़ने का खतरा भी बढ़ जाता है | डॉ वात्स्यायन संजीवनी आयुर्वेदशाला एक ऐसी संस्था है जहाँ हर बीमारी का इलाज आयुर्वेद जड़ी-बूटियों से किया जाता है | यह संस्था सिर्फ समस्या से उत्पन्न कारणों को कम करने में नहीं, बल्कि समस्या को जड़ से ख़तम करने में मदद करता है |
इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए डॉ वात्स्यायन संजीवनी आयुर्वेदशाला नामक यूट्यूब चैनल पर विजिट कर सकते है | यहाँ आईबीएस से जुड़ी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो उपलब्ध है | यदि आप आईबीएस की समस्या से गुजर रहे है और आयुर्वेदिक इलाज करवाना चाहते है तो इसके लिए भी आप डॉ वात्स्यायन संजीवनी आयुर्वेदशाला नामक वेबसाइट पर जाकर आज ही अपनी अप्पोइन्मेंट को बुक कराएं या फिर दिए गए नंबरों से संपर्क भी कर सकते है |